दोस्तों जैसा की आप शेयर बाजार में काम करने के लिये इच्छुक है , तभी आप यह ब्लॉग पड़ने के लिये आये है।
दोस्तों जैसा की मै आपको बता दू , अगर आप शेयर बाजार में काम करना चाहते है तो आपको डीमैट अकाउंट ओपन करवाना पड़ेगा,
डीमैट अकाउंट हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है।
और आप कुछ ही सेकंड में आप अपने पैसे को डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है , और आप कुछ ही सेकंड में अपना फण्ड विथड्रॉ कर सकते है

जैसे की आप चित्र में देख पा रहे है , एक राहुल नाम के लड़के के पास डीमैट अकाउंट है और सेविंग अकाउंट है , जो की दोनों अकाउंट लिंक है , अब जैसा आपका अकाउंट ओपन होगा आप ट्रेडिंग अकाउंट के Through अपना Trading or Investment स्टॉक मार्किट में कर सकते है !
स्टॉक मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी !
Trading Account क्या होता है ?
दोस्तों जैसे ही आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवाते हो , ब्रोकर आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट देता है जिसके Through हम ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते है !
Broker क्या होता है ?
दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर एक Term Use किया ब्रोकर , अब ये ब्रोकर क्या है ,
दोस्तों में आपको बता दू , आपको डीमैट अकाउंट ओपन यही ब्रोकर के पास ही ओपन करवाने होते है !
Broker हमारे 2 प्रकार के होते है !
1. Full-service stock broker
2. Discount Broker
Full service stock broker हमको सारे facility provide करती है , हम अगर नए है तो बहुत प्रॉब्लम आती है जैसे ट्रेडिंग App को चलाने में दिक्क्त होती है , आर्डर लगाने में दिक्क्त होती है, टिप्स लेने में दिक्क्त होती है , और भी बहुत सारे प्रॉब्लम फेस करना होता है ,
लेकिन मै आपको बता दू Full service stock broker में ये सब प्रॉब्लम नहीं होगी , सारे facility provide होगी।
हाँ लेकिन आपको ब्रोकरेज यहाँ ज्यादा देना होगा !
ex. Angel one , kotak securities , motilal oswal , iifl securities
Discount Broker हमको कुछ facility provide नहीं करती है , लेकिन यहाँ आपको ब्रोकरेज कम देना होता है !
डिस्काउंट ब्रोकर जैसे ;- zerodha , 5paisa, upstox, grow
अगर आप नए है तो मै आपको Recomend करूंगा ,full service stock broker से अपना demat account ओपन करवाये ! क्योकि strating में सिखने में थोड़ा टाइम लगता है , बाकी सपोर्टिंग टीम आपकी पूरी साहयता करेगी !
#key points
- सभी डीमैट अकाउंट बैंक से लिंक होती है !
- सभी डीमैट अकाउंट NSDL (National secuirties depository limited ) और CDSL (central depository securities limited )द्वारा किया जाता है !
- डीमैट अकाउंट में सारे शेयर Electrical form में रहते है !
- wikipedia