दोस्तों Intraday trading को Day trading भी कहा जाता है , यहाँ आपको एक दिन में ही आपको अपना आर्डर लगा के क्लोज करना होगा !
अगर आप अपना आर्डर Same day close नहीं करते , तो ब्रोकर ,आपका आर्डर जबरदस्ती square off कर देगा , आप प्रॉफिट में रहो चाहे नुकशान पर रहो , ब्रोकर को फर्क नहीं पड़ेगा !

चलिए हम इंट्राडे ट्रेडिंग को Example से समझते है !
मान लीजिये राहुल नाम का लड़का Intraday trading करना चाहता है , तो वो क्या करेगा सुबह अपना आर्डर लगा देगा, 9.30 को और वो कुछ प्रॉफिट बुक करके दोपहर 2 बजे अपने Position को Square off कर देता है।
दोस्तों Intraday trading ,डे ट्रेडिंग होता है , यहाँ आपको अपना Position 3.15 के पहले Square off करना होता है , नहीं तो आपका broker आपका आर्डर कट कर देता है , आप प्रॉफिट में रहो चाहे नुकशान में रहो , आपका आर्डर आपका ब्रोकर 3.15 के पहले स्क्वायर ऑफ कर देगा।।
तो इसका मतलब आप क्या समझे ,
यही समझे होंगे , Same Day खरीदना है और Same Day बेचना है !
इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रॉफिट कैसे होगा ?
मान लीजिये आपने टाटा मोटर्स के 100 शेयर खरीद लिए , 400 के भाव पर 10.30 मिनट पर , अब कुछ घंटे के बाद याने की वही दिन दोपहर 1बजे टाटा मोटर्स का भाव 404 रूपये हो जाता है , तो आपको कितना प्रॉफिट होगा , 4 रूपये का , और आपने कितना शेयर खरीदा था , 100
तो 100 * 4 = 400 rs का आपको फायदा हो जायेगा आपको कुछ घंटे पर ही !

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ज्यादा रिस्की होता है , तो इनके जोखिमों के बारे में समझ कर ही ट्रेडिंग करे !
इंट्राडे ट्रेडिंग से Loss कैसे होता है !
जो ऊपर में समझे थे वापिस वही उदाहरण से समझते है ,
मान लीजिये आपने टाटा मोटर्स के 100 शेयर खरीद लिए , 400 के भाव पर 10.30 मिनट पर , अब कुछ घंटे के बाद याने की वही दिन दोपहर 1 बजे टाटा मोटर्स का भाव 398 रूपये हो जाता है , तो आपको कितना नुकशान होगा , 2 रूपये का , और आपने कितना शेयर खरीदा था , 100
तो 100 *2= 200rs का आपको नुकशान हो जायेगा आपको कुछ घंटे पर ही !

तो दोस्तों आसा करता हु , आपको इंट्राडे ट्रेडिंग समझ आ गया होगा , कुछ Doubt है तो कमेंट कर सकते है , मै उसका रिप्लाई जरूर दूंगा !