दोस्तों अक्सर आपने इंट्राडे ट्रेडिंग सुना होगा , आपने इन्वेस्टमेंट सुना होगा , आप स्विंग ट्रेडिंग सुने होंगे, पर ये Scalping Trading क्या है ?
तो दोस्तों आज मै आप लोगो को Scalping Trading के बारे में बताने वाला हु ….

दोस्तों Scalping Trading हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड गेम है , यहाँ आपको हाई क्वांटिटी के साथ काम करना होता है , और सेकंड सेकंड में प्रॉफिट बुक करना होता है , या सेकंड सेकंड में अपना लोस्स बुक करना होता है ,
Scalping Trading स्टॉक मार्किट में वही लोग करते है , जिनको स्टॉक मार्किट का अच्छा खाशा अनुभव है ,
अगर आप नए है और स्कल्पिंग ट्रेडिंग करने का सोच रहे है , तो मै आपको Recommend करूंगा अभी आप मत करिये , क्योकि जहा आप लोस्स में रुके , आपका पूरा फण्ड साफ हो जाने वाला है, इतना खतरनाक होता है Scalping trading !
और मै आपको बता देना चाहूंगा , स्कल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए हाई कैपिटल लगता है , मतलब आपके पास 10 लाख या उससे अधिक कैपिटल है तब आप स्कल्पिंग ट्रेडिंग कर सकते है !
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है , लिंक को क्लिक करके आप सिख सकते है !
तो चलिए हम स्कल्पिंग ट्रेडिंग को उदाहरण से समझते है !
मान लेते है , एक राहुल नाम का लड़का है , वो स्काल्पिंग ट्रेडिंग करना चाहता है , वो 10 लाख कैपिटल के साथ स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए आया है ,
अब मान लेते है टाटा मोटर्स में वो अपना पोजीशन बनाना चाहता है , और हम ये मानके चलते है टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस चल रहा है 400 रूपये।
तो राहुल क्या करेगा अब टाटा मोटर्स का 5000 शेयर खरीद लेगा
(जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया था , स्कल्पिंग में हाई क्वांटिटी के साथ पोजीशन बनाना होता है )
अगर राहुल बिना मार्जिन के साथ काम करेगा तो टोटल कैपिटल राहुल लगने वाला है वो है (400 * 5000)= २० लाख लगने वाला है ,और राहुल के पास कितना पैसा है 10 लाख ,तो राहुल स्कल्पिंग कर पायेगा क्या ? नहीं कर पायेगा ओके
अब राहुल 4 गुना मार्जिन के साथ काम करना चाहता है , तो अब राहुल आसानी से स्कल्पिंग ट्रेडिंग कर पायेगा , और मै आपको बताना चाहूंगा , स्कल्पिंग हाई मार्जिन लेके ही काम किया जाता है ! (क्योकि मार्जिन लेगा तो राहुल के पास 40 लाख का कैपिटल हो जायेगा !)
प्रॉफिट कैसे होगा Scalping Trading में !
जैसा की राहुल ने अपना एक Position बनाया है टाटा मोटर्स में 400के भाव पे 5000 क्वांटिटी खरीदा हुवा है , अब चुकी सेकंड सेकंड में प्रॉफिट बुक करना होता है स्कल्पिंग ट्रेडिंग में , तो हम ये मानकर चलते है 30 सेकंड बाद टाटा मोटर्स का भाव 400.50 पैसा हो गया ,
अब राहुल को किता प्रॉफिट होगा 50 पैसे का और कितना क्वांटिटी खरीदा था राहुल ने 5000
तो ( 5000 * 0.50= 2000 ) का प्रॉफिट हो जायेगा राहुल को सिर्फ 30 सेकंड में !

अब नुकसान कैसे होता है Scalping Trading में !
तो दोस्तों जैसा की आपको पता है , स्कल्पिंग ट्रेडिंग में सेकंड सेकंड में प्रॉफिट नुकसान होता है , तो हमने अपना एक Position बनाया हुवा है , टाटा मोटर्स में 400 के भाव पर और 5000 क्वांटिटी खरीदा हुवा है , अब बाजार हमारे तरफ न आकर नीचे गिरने लगा , तो जैसा की आपको पता है आपको सेकंड सेकंड में प्रॉफिट लोस्स बुक करना होता है , तो जैसे ही प्राइस 0.20 पैसे निचे गिरेगा आप तुरंत मार्किट से बहार हो जाओगे ,
आपको कितने का नुकसान होगा , 5000 * 0.20 = 1000 (1000 का आपको नुकसान हो जायेगा 20 से 30 सेकंड में)
तो दोस्तों आपको अंदाजा लग गया होगा स्कल्पिंग ट्रेडिंग क्या होता है , अगर आप अच्छे से स्कल्पिंग सिख गए तो आप बहुत पैसा कमाओगे , और अगर आपको नहीं आता स्कल्पिंग ट्रेडिंग करने तो आपको बहुत नुकसान होगा।।
तो उससे अच्छा पहले आप सीखिए उसके बाद स्कल्पिंग कीजिये।
तो दोस्तों हमारा ब्लॉग कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स पर जरूर बताये !