नमस्कार दोस्तों ,
मेरा नाम है तरुण सोनकर , और मै रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला हु , दोस्तों मै पिछले 7 सालो से शेयर बाजार में काम कर रहा हु , आप हमारा यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम चैनल भी फॉलो कर सकते है , लिंक आपको ऊपर Top Dashboard पर मिल जायेगा !

Table of Contents
अब दोस्तों मै आपको बताता हु , मेरे शेयर बाजार में आने का मुख्य कारण:-
दोस्तों जैसे की मै आपको बता देना चाहूंगा , मै इंजीनियरिंग की पढ़ाई की , स्टडी कम्पलीट करने के बाद जैसे की आप लोगो को पता है , हर मध्यम वर्ग के लोगो को जॉब करना पड़ता है , तब जाकर के घर वाले अपना ताना देना बंद करते है।
अब मुझे भी जॉब का रोज रोज ताना मिलने लगा , मै भी नौकरी के लिये इधर उधर भटकने लगा। कोई बोलता 5000 में कर लो कोई बोलता 7000 हजार मिलेगा करना हो तो करो नहीं तो जाओ।
अब हम ठहरे इंजीनियर कहा से 5k, 10k का नौकरी करते , लग गए अपने पैशन को फॉलो करने में !!
तो दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया मुझे स्टॉक मार्केट के बारे में फर्स्ट ईयर से पता चल गया था , इसका मुख्य कारण और उसका बहुत बड़ा हाथ है मुझे सिखाने का मेरे सहपाठी मित्र का है।।
दोनों रोज stocks के नाम लिखते , उसको Analysis करते , उसमे पेपर ट्रेडिंग करते , क्योकि उस समय और कोई option नहीं था , उस समय यूट्यूब भी growनहीं हुवा था , 4g का भी जमाना नहीं था , 2g का speed था। sources नहीं थे। लेकिन अगर आपमें सिखने का जूनून और जज्बा हो तो हर मुक्सिल कार्य किया जा सकता है। बहरहाल हमारे साथ भी ऐसा ही हुवा। लगे रहे चीजों पर। और आज हम दोंनो मित्र सफल ट्रेडर के साथ एक अच्छे इन्वेस्टर भी है !

What is stock market (शेयर बाजार क्या है ?)
दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसी जगह है , जहा से हम रजिस्टर्ड कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते है ! शेयर बाजार में हजारो कंपनी रजिस्टर्ड होती है , उन्ही में से कंपनी का शेयर खरीदना बेचना होता है , और हमारे खरीदे गए शेयर का भाव ऊपर जायेगा तो हमको मुनाफा होगा , और अगर हमारे खरीदे गए शेयर का भाव निचे गिरेगा तो हमको नुकशान होने लगेगा !
दोस्तों शेयर बाजार(stock market ) बहुत ही ज्यादा रिस्की होता है , इनके बारे में सारे चीजे जानने के बाद ही इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करना चाहिए !

इस दिखाए गए चित्र में आपको 2 जानवर नजर आ रहा होगा ,
ऐसा माना जाता है Bull मतलब मार्किट Bullish है और Bearमतलब मार्केट Bearish है।
बुल अपने शिंग से मार्केट को ऊपर करने की कोसिस करता है।
बेयर अपने पंजो से मार्केट को निचे गिराने का कोसिस करता है।।
बस यही कांसेप्ट है इसका !
What is share (शेयर क्या होता है ?)
दोस्तों शेयर का मतलब होता है हिस्सा या कह सकते है एक छोटा सा टुकड़ा !
दोस्तों अब मान लेते है , आप कोई कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है , या ट्रेडिंग करना चाहते है , तो हम कंपनी को पैसा देते है , कंपनी हमको पैसे के बदले शेयर देती है।
अब कंपनी grow करता है तो हमारा पैसा grow करता है , अब कंपनी खराब performance करती है तो , हमको नुकसान होता है !
इसलिए कहा जाता है , investment या trading सोच समझ कर करनी चाहिए !

What is DEMAT Account (DEMAT Account क्या है ?)
दोस्तों जैसे की आप बैंक में काम करते है , या बैंक से आपको काम करना होता है तो आप सेविंग या करेंट अकाउंट ओपन करवाते है उसी प्रकार अगर आपको आपको Stock Market में काम करना है तो आपको Demat Account Open करवाना होता है।
और दोस्तों जिस प्रकार Bank को Regulate, RBI करती है उसी प्रकार Stock market को Regulate ,SEBI (Security Exchange Board of India करती है !
और भारत में सभी प्रकार के Demat Account को NSDL (national securities depository limited ) और CSDL (Central securities depository limited ) दुवारा Maintain किये जाते है !
http://disciplinetrader07.com/demat-account-क्या-है/(opens in a new tab)

Demat Account कहा से ओपन करवाये ?
दोस्तों देखिये DEMAT ACCOUNT ओपन करवाने के लिए आपको BROKER से CONTACT करना होगा ,
और मै आपको बताना चाहूंगा , Broker Two Types के होता है।
1. Discount Broker
2.Full service stock broker
1.Discount Broker ;-
Discount Broker मतलब होता है जो आपको कोई भी Facility Provide नहीं करेगा , सिर्फ आपको अकाउंट ओपन करके दे देगा, आपको कुछ भी सपोर्ट नहीं मिलने वाले |
लेकिन इसका फायदा भी है , आप यहाँ कम ब्रोकरेज देके ज्यादा मात्रा में शेयर कर सकते हो !
ex ;- Zerodha , 5paisa , Upstox , Grow etc ..
2. Full service stock broker ;-
Full service stock broker मतलब होता है , आपको सारे facility यहाँ मिलने वाले है , लेकिन यहाँ आपको ब्रोकरेज ज्यादा देना होता है !
ex;- kotak securities , angel one , hdfc securities , motilal oswal etc ..

मै आप लोगो को Recommend करूंगा अगर आप नए है तो अपना डीमैट अकाउंट Full service stock broker से खुलवाए , आपके सीखते तक , आप सिख जायेंगे फिर आप Discount Broker से अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है !
और हां आप एक ही बैंक अकाउंट से एक से अधिक डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है !
और आपका डीमैट अकाउंट बैंक से लिंक होता है , आप सेकंड में सेकंड पैसा डिपाजिट और विथड्रो कर सकते है !
Stock Exchange क्या होता है ?
Stock Exchange एक ऐसी जगह होती है जहा सारे कंपनी Listed होती है। और ये कंपनी इसलिए Stock Exchange में लिस्टेड होती है , ताकि इन्वेस्टर्स का पैसा वो ले सके और अपने कंपनी को ग्रो करने के लिए उसे Use कर सके।
अब आप सोच रहे होंगे कंपनी बैंक से लोन क्यों नहीं ले लेती , company अपने हिस्से क्यों बाटती है लोगो में , तो देखिये कंपनी को जितना पैसा चाहिए उतना बैंक नहीं दे सकती , बैंक के भी अपने रूल होते है। और दूसरी बड़ा कारण बैंक से कंपनी लोन लेती है तो उसका ब्याज भी उसको टाइम यो टाइम देना होता है !
लेकिन कंपनी बैंक से लोन लेती है , ये भी आपको पता रहना चाइये !
अब कंपनी कितना लोन ली है , ये चीज आप किसी भी कंपनी के Official Website पर जाकर के देख सकते है !

मुख्य रूप से भारत में 2 stock exchange होते है !
- NSE(National Stock Exchange )
- BSE( Bombay Stock Exchange)
NSE(National Stock Exchange ) ;- NSE का बेंचमार्क या इंडेक्स निफ़्टी है , और निफ़्टी में 50 कम्पनिया शामिल है इसलिए निफ़्टी को निफ़्टी 50 के नाम से जाना जाता है ,यह भारत का दूसरा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है , इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 1600 से ज्यादा भी कंपनी लिस्टेड है , और इन compines में इन्वेस्टर्स या ट्रेडर्स रोज खरीदी बिक्री करते है !

BSE(Bombay Stock Exchange ) ;- BSE का बेंचमार्क या सेंसेक्स है , और Sensex में 30 कम्पनिया शामिल है इसलिए सेंसेक्स को सेंसेक्स 30 के नाम से जाना जाता है ,यह भारत का पहला बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है , इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 5000 से ज्यादा भी कंपनी लिस्टेड है , और इन कमापनियों में इन्वेस्टर्स या ट्रेडर्स रोज खरीदी बिक्री करते है !

Que:- सेंसेक्स और निफ़्टी में क्या अंतर् है आप लोग कमेंट बॉक्स पर बताये ?
Share के भाव में उतार चढ़ाव क्यों होता है ?
देखिये एक कंपनी का ऊपर जाने का निचे गिरने का बहुत से कारण हो सकते है
जैसे किसी कंपनी में बड़ा Scam हो गया , company धड़ाम से गिर जाएगी , हाल में यस बैंक को देख लो |
या कोई company का कोई प्रोडक्ट अच्छा चलने लगा तो company तेजी से ऊपर जाती है , जैसे बुलेट(bike) का Eicher motor ही देख लो !

और भी बहुत से कारन हो सकते है कंपनी के ऊपर निचे जाने का , जैसे कंपनी को बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया , कंपनी का मद चोर निकला , कंपनी डूबा कर भाग गया , कंपनी जरूरत से ज्यादा कर्ज ले रखी हो , कंपनी में वॉल्यूम न हो , बहुत कारण है।
एक कारण आप लोगो को भी बताना है , कमेंट बॉक्स में।।
आप कैसे सुरुवात करेंगे शेयर बाजार में काम करना।
दोस्तों सबसे पहले आपको Broker से Contact करके अपना Demat Account ओपन करवाना होगा , जैसा की मैंने आपको ऊपर में बता दिया है Demat Account होता क्या है।
Account ओपन होने के बाद आप अपने Demat Account में फण्ड ट्रासंफर करेंगे , उसके बाद आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद बेच सकते है !

जानने योग्य बाते :-
आप इन दुनिया के किसी भी देश के स्टॉक एक्सचेंज में काम कर सकते है ;
उनमे से फेमस स्टॉक एक्सचेंज है :-
1) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज
2) नैस्डैक
3)टोक्यो स्टॉक्स एक्सचेंज
4) लंदन स्टॉक एक्सचेंज
5) शंघाई स्टॉक एक्सचेंज
6) होन्ग कोंग स्टॉक एक्सचेंज
हमारे देश के फेमस स्टॉक एक्सचेंज कौन कौन से है ?
कमेंट में बताये
और मै आपको बता देना चाहूंगा, हमारे देश का स्टॉक एक्सचेंज टॉप 5 की सूचि में शामिल है !
क्या आप जानते है ,90% लोग स्टॉक मार्केट में अपना पैसा गवाते है |
दोस्तों ये बात आपको आश्चर्य लगेगी लेकिन मै आपको भ्र्म में बिलकुल नहीं रखना चाहूंगा , ये बात बिलकुल सच है ,की 90% लोग शेयर मार्केट से अपना पैसा डुबाते है ,
इसका क्या कारण हो सकता है ?
कारण यही है दोस्तों उनको शेयर बाजार सीखना नहीं है , जानकारी का आभाव होता है , किसी ने कह दिया ये कंपनी ऊपर जायेगा उसकी बातो में आकर के लोग ट्रेड कर देते है या इन्वेस्टमेंट कर देते है , लोग शेयर बाजार को सीखना नहीं चाहते है , और जो सिख जाते है वो 90% लोगो का पैसा समेट के ले जाते है , दोस्तों ऐसा माना जाता है , शेयर बाजार में पैसा बिखरा पड़ा हुवा है , बस समेटने वाला चाहिए !
अब आप समेटने वाले के गिनती पर आते हो की , गवाने वाले के गिनती पर आते हो , ये चीज आपके ऊपर है।
अगर आपको शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो सीखना पड़ेगा।

ये कुछ किताबे है जिनको पड़ के आप शेयर बाजार सिख सकते है !

