दोस्तों जैसे की नाम से पता चल रहा है , Stop Loss याने की जो आपके Loss को Stop कर दे !
दोस्तों स्टॉक मार्केट में एक ही चीज है जो आपके लॉस से बचाता है , वो है आपका स्टॉप लोस्स !

तो चलिए समझते है ये काम कैसे करता है !
हम मान करके चलते है दोस्तों हमे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना Position बनाना है , हम ये मानकर के चलते है अभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर का भाव 500 रूपये चल रहे है , हम 500 के भाव पर 100 शेयर खरीद लेते है ,
अब हमको डर लग है रहा की शेयर का भाव ऊपर न जाकर निचे गिर जायेगा तो हम क्या करेंगे ,तो हम 10 रूपये निचे याने की 490 के भाव पर अपना Stop Loss आर्डर लगा देंगे !
अब इससे क्या होगा , अगर बाजार हमारा हमारे फेवर में चलता है तो ठीक ( हमे प्रॉफिट होगा ), और अगर बाजार हमारे फेवर में नहीं चलता तो हमारा स्टॉप लोस्स आर्डर हिट हो जायेगा और हम मार्केट से बहार हो जायेंगे , छोटे से नुकसान लेकर !
स्टॉप लोस्स दोस्तों बेसिकली हमको कवर देता है , स्टॉप लोस्स लगाकर आप चलोगे तो आपको कभी भी स्टॉक मार्केट से बड़ा नुकसान नहीं होगा, स्टॉक मार्केट में वही लोगो का नुकसान होता है , जिनको स्टॉक मार्केट के बारे में पता नहीं होता , और न ही स्टॉप लोस्स के बारे में पता होता है।
स्टॉप लोस्स सीखना है तो निचे लिंक को क्लिक करे !
स्टॉक मार्केट क्या है सम्पूर्ण जानकारी !
तो दोस्तों में आशा करता हु आप स्टॉप लोस्स आर्डर का concept समझ गए होंगे।