दोस्तों स्विंग ट्रेडिंग Equity Market के अंतर्गत आता है , इक्विटी मार्किट को Cash Market भी कहा जाता है , यहाँ लोग 2 से 3 महीने के अंदर 15 से 20 % प्रॉफिट की इच्छा के साथ इन्वेस्टमेंट करते है |

दोस्तों स्विंग ट्रेडिंग एक पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफार्म होता है , यहाँ लोग इन्वेस्टमेंट करके ,अच्छा मुनाफा कमाते है !
स्विंग ट्रेडिंग से मुनाफा कैसे होता है ?
दोस्तों मान के चलते है आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते है , आप टाटा मोटर्स में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है , और ये भी मान करके चलते है की टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 400rs है ,
अब आपने इंवेसमनेट कर दिया अब ये मान करके चल रहे हो अगर टाटा मोटर्स का भाव 60 रूपये ऊपर जायेगा याने की करीब 15% ऊपर जायेगा मै इस पोजीशन से बाहर निकल जाऊंगा
अब अगर 2,3 महीने में आपका टारगेट अचीव हो जायेगा तो आप इस पोजीशन से निकल जायेंगे !
तो इस तरह से प्रॉफिट बुक किया जाता है स्विंग ट्रेडिंग में !
दोस्तों आपको जितना आसान लग रहा है उतना आसान भी नहीं है , आपको Proper स्टॉक मार्किट की समझ है तभी आप अच्छे से स्विंग ट्रेडिंग कर सकते है , आप स्विंग ट्रेडिंग 50 हजार रूपये से सुरु कर सकते है , अगर आपके पास इससे कम अमाउंट है तो आप सही तरीके से Swing trading नहीं कर पाएंगे !
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे , स्विंग ट्रेडिंग होता क्या है , आपको समझ नहीं आया होगा तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है !